छात्र ने हॉस्टल में फांसी लगाकर दी जानः जवाहर नवोदय विद्यालय

0
2130

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में सतपुली के निकट जवाहर नवोदय विद्यालय की 12वीं क्लास के एक छात्र के संदिग्ध परिस्थितियों में हॉस्टल में फांसी लगाकर जान दे दी। छात्र के इस तरह खुदकुशी करने के मामले ने कई सवालों को जन्म दे दिया है।

सतपुली तहसील के खौरासैंण में छात्र अभिषेक की संदिग्ध मौत से स्कूल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, अभिषेक शुक्रवार रात को दूसरे छात्रों के साथ अन्य दिनों की भांति खाना खाकर सोने चला गया था। लेकिन शनिवार सुबह उसका शव बाथरूम की खिड़की से लटकता हुआ मिला,हालांकि, आनन-फानन में विद्यालय प्रशासन द्वारा अभिषेक को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दरअसल, श्रीनगर निवासी 12वीं क्लास के छात्र अभिषेक ने अपने हॉस्टल के बाथरूम की खिड़की से लटकर जान दे दी और स्कूल प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए बाद में डीएम पौड़ी ने खुद घटनास्थल का दौरा कर इस पूरे मामले के जांच के निर्देश जारी कर दिए हैं। देश के प्रतिष्ठित विद्याल से मामला जुड़े होने के चलते डीएम पौड़ी ने तत्काल मामले की जांच के निर्देश जारी करते हुए छात्र के पोस्टमार्टम के लिए एक डॉक्टरों की टीम भी गठित कर दी। इतना ही नहीं मामले में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए इसके लिए पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी के भी डीएम द्वारा जांच के आदेश दे दिए गए।

उधर, दूसरी ओर मृतक छात्र के कमरे की जब तलाशी ली गई तो वहां राजस्व पुलिस को एक डायरी भी मिली जिसमें उसने इस कदम के लिए अपनी मां से माफी भी मांगी है।