दीवाली के बाद पुणे पंहुचेंगे अनुपम खेर

0
1862

पुणे स्थित फिल्म टेलीविजन इंस्टिट्यूट आफ इंडिया (एफटीआईआई) के चेयरमैन के पद पर नवनियुक्त अनुपम खेर दीवाली के बाद अपना पदभार संभालने पुणे पंहुचेगे। अभी इस बारे में कोई तारीख तय नहीं हुई है। हाल ही में केंद्र सरकार ने गजेंद्र सिंह की जगह इस पद पर अनुपम खेर की नियुक्ति की है।

अनुपम खेर इस संस्थान के छात्र रहे हैं और अब इसी संस्थान के चेयरमैन बनाए गए हैं। अनुपम खेर ने कहा है कि वे छात्रों और प्रशासन के बीच अच्छा तालमेल बैठाने की कोशिश करेंगे और छात्रों के साथ सीधे तौर पर संवाद स्थापित करेंगे। अनुपम खेर का कहना है कि, वहां का छात्र होने के नाते वे वहां की परेशानियों को अच्छी तरह समझ सकते हैं। अनुपम खेर को भरोसा है कि जल्दी ही समस्याओं को सुलझाकर इंस्टिट्यूट तरक्की के रास्ते पर लौट आएगा और पुराने दिनों वाली स्थित में पंहुच जाएगा।

इस बीच एफटीआईआई के छात्रों ने अपनी मांगो को लेकर अनुपम खेर के नाम एक खुला पत्र लिखा है। इस पत्र में संस्थान की समस्याओं के बारे में छात्रों के नजरिए को रखा गया है। खेर ने आश्वस्त किया है कि इन मुद्दों को लेकर वे जल्दी ही छात्रों के बीच जाएंगे