महिला मुक्केबाजी: निखत हारीं, सीमा फाइनल में

0
1889

नवगठित भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के झंडे तले पहली बार आयोजित इलिट महिला मुक्केबाजी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में बुधवार को जूनियर विश्व विजेता का खिताब जीतने वाली तेलंगाना की निखत जरीन उलटफेर का शिकार हो टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।

51 किलोग्राम भार वर्ग में जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रहीं निखत को हरियाणा की नीरजा ने कड़े मुकाबले में 4-1 से मात दी। नीरजा ने पहले दो राउंड में बेहद आक्रामक प्रदर्शन किया,इस दौरान हालांकि उन्हें रेफरी ने दो बार चेतावनी भी दी। निखत शुरुआती असफलता के बाद वापसी करने की कोशिश कर रहीं थी, लेकिन पूरी तरह से कामयाब नहीं हो सकीं।

वहीं, विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाली सरजू बाला देवी ने 48 किलोग्राम भार वर्ग में जीत हासिल करते हुए फाइनल में जगह बना ली है।

निखत को हराने के बाद नीरजा ने कहा कि मेरे गुरुओं ने जो सिखाया मैंने आज रिंग में वही किया। मैं पूरी तैयारी के साथ आई थी। मैं जानती थी कि वह ज्यादा आगे आकर खेलती हैं और इस बात को ध्यान में रखते हुए मैंने अपनी तैयारी की थी. इसीलिए मैंने भी आक्रामक रुख अपनाया।

सेमीफाइनल मुकाबलों में हरियाणा की मुक्केबाजों का जलवा रहा. हरियाणा की आठ मुक्केबाजों ने अपने-अपने भारवर्ग के फाइनल में प्रवेश किया.

फाइनल में नीरजा का सामना रेलवे की मीनाक्षी से होगा जिन्होंने उत्तराखंड की पूनम बिष्ट को 4-1 से मात दी। वहीं, सरजूबाला ने अपनी प्रतिद्वंद्वी रेलवे की राजेश नरवाल को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से मात दी। फाइनल में वह उत्तराखंड की कृष्णा थापा से भिड़ेंगी।