महाकुंभ के लिए लोगो तैयार करें, एक लाख जीते

0
575

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वर्ष 2021 में हरिद्वार में आयोजित होने वाले पूर्ण महाकुंभ के लिए थीम पर आधारित लोगों के लिए प्रदेशवासियों से सुझाव देने का आह्वान किया है। सबसे बेहतर लोगो को एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2021 में आयोजित होने वाला महाकुम्भ उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित होने वाला दूसरा पूर्ण महाकुम्भ है। इस कुम्भ के महाआयोजन की सफलता के लिए उन्होंने सभी से सहयोग एवं सुझाव देने का भी अनुरोध किया है। उन्होने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हरिद्वार महाकुम्भ यूनेस्को की धरोहर में शामिल है। उन्होंने कहा कि कुम्भ के लिए चयनित होने वाले लोगो के लिए एक लाख रुपये का नगद पुरस्कार भी दिए जाने की व्यवस्था की गई है।