हॉली-डे पैकेज के नाम पर ठगी करते दस गिरफ्तार

0
999

विभिन्न शहरों के लिए सात दिन और छह रात का हॉली-डे पैकेज देने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का रुड़की पुलिस ने भंडाफोड़ कर दस लोगों को पकड़ा है। कोतवाली सिविल लाइंस में मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया कि रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के टिहरी विस्थापित कॉलोनी निवासी शिवपाल सिंह शेखावत ने सोमवार को सिविल लाइंस कोतवाली में एक रिपोर्ट दर्ज कराई रिपोर्ट कि रॉयल क्लब इंटरनेशनल के नाम से एक फोन उनके मोबाइल पर कुछ दिन पहले आया था।

फोनकर्ता ने बताया कि हुंडई कंपनी के ग्राहकों के लिए क्लब की ओर से छह रात और सात दिन का हॉली-डे पैकेज दिया जा रहा है। इसमें ग्राहक को 65 हजार रुपये देने होंगे और पांच साल तक वह फ्री में एक वर्ष में एक बार इस पैकेज का लाभ ले सकेंगे। इसके साथ ही आरोपियों ने उनके क्रेडिट कार्ड से 65 हजार रुपये भी ले लिए और सोमवार की रात को एक सेमीनार में बुलाया। शिवपाल सिंह को कुछ संदेह हुआ और उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी एस.के. सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने होटल में छापा मारकर दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं, एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया कि रोडवेज के सामने स्थित होटल से पकड़े गए आरोपियों में गौरव पुत्र ओमेन्दर कुमार शर्मा निवासी बलबीर नगर शहादरा नई दिल्ली, पवन कुमार पुत्र हरेन्द्र ठाकुर निवासी जीतपुर थाना जीतना जिला पूर्वी चंपारन बिहार, वसीम राजा पुत्र असगर राजा निवासी पी प्लोर जामिया नगर नई दिल्ली, शलेन्द्र शर्मा, मोहित शर्मा, प्रेमदीप शर्मा पुत्रगण निवासी जुजर्का थाना अतरौली जिला अलीगढ़, उप्र, दीपक शर्मा पुत्र लवकुश निवासी जुजर्का थाना अतरौली अलीगढ़, नीरज पुत्र हरिवंश प्रसाद निवासी दिपई थाना चिरईया जिला पूर्वी चंपारन बिहार, मोहम्मद आकिफ पुत्र इंतजार निवासी अब्बू फजल एन्कलेव पार्ट टू जामिया नगर नई दिल्ली और देवेश दूबे पुत्र राजेश निवासी करंडा थाना करंडा जिला गाजीपुर शामिल हैं। सभी पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर दिया है।
इसके अलावा, पुलिस के मुताबिक इन कंपनी कहीं भी रजिस्टर्ड नहीं हैं और न ही पूछताछ में आरोपी यह बता सके कि किन होटलों का इस संबंध में उनका टाइअप हो रखा है।