दीपावली के मौके पर 108 सेवा अलर्ट

    0
    532

    108 आपातकालीन सेवा प्रबंधन ने दीपावली के अवसर पर अपनी सभी टीमों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए है। दीपावली के मौके पर प्रदेश में 108 आपातकालीन सेवा अलर्ट रहेगी।

    108 आपातकालीन सेवा के स्टेट हेड मनीष टिंकू ने बताया कि 108 आपातकालीन सेवा एंबुलेंस टीम व इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर में तैनात कर्मियों को अनावश्यक रूप से अवकाश पर ना जाने की दी सलाह दी गई है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड राज्य की जनता को बीते 09 वर्षों से अधिक की समयावधि से आपातकालीन स्थितियों में त्वरित सेवाएं प्रदान कर रही।

    108 आपातकालीन सेवा में दीपावली के अवसर पर घटित होने वाली दुर्घटनाओं में अपनी सेवाएं देने के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। उन्होंने बताया कि अनुभव के आधार पर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में एंबुलेंस तैनाती स्थानों में आंशिक रूप से परिवर्तन किया गया है। 108 आपातकालीन सेवा के कॉल सेंटरों में प्राप्त आंकड़ों के अनुसार दीपावली के अवसर पर सड़क दुर्घटना, लड़ाई झगड़े और पुलिस वालों की संख्या में वृद्धि हो जाती है।

    घटनाएं शाम 6:00 बजे से रात के 12:00 बजे के बीच अधिक घटित होती है। इसी को देखते हुए दीपावली के दौरान राज्य के मुख्य शहरों देहरादून, हरिद्वार, रुद्रपुर व हल्द्वानी में 108 एंबुलेंस वाहनों को पूर्ण रुप से अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। दीपावली के अवसर पर देहरादून शहर में एंबुलेंस सर्वे चौक, प्रेम नगर चौक, सूरी चौक, रिंग रोड आदि इलाकों से निपटने के लिए तैयार रहेंगे।