होली पर दिन भर व्यस्त रही 108 आपातकालीन सेवा

0
765

इस वर्ष होली के अवसर पर राज्य में 11 मार्च को घोषित चुनाव नतीजों को ध्यान में रखते हुए जीवीके ईएमआरआई सस्था द्वारा अपनी पूरी टीम को हाई अलर्ट पर रखा गया था, होली के दिन 108 आपातकालीन सेवा द्वारा राज्य भर से कुल 921 आपातकालीन काल्स प्राप्त की गई, जो कि सामान्य दिनों की तुलना में लगभग दोगुनी रही। प्रत्येक वर्श की भांति इस वर्ष भी देहरादून जिले से सर्वाधिक 226 आपातकालीन काल्स प्राप्त हुई।

होली के अवसर पर सम्पूर्ण राज्य से प्राप्त हुये कुल आपातकालीन मामलों में से 559 मेडिकल तथा 173 पुलिस सम्बन्धी आपातकालीन मामले थे, जिनमें से 120 मामले सड़क दुर्घटनाओं सम्बन्धी थे। सड़क दुर्घटना के मामलों में भी देहरादून प्रथम स्थान पर रहा, जहां पर सर्वाधिक 48 सड़क दुर्घटना सम्बन्धी मामले दर्ज हुए। वहीं उधमसिंह नगर, नैनीताल एवं हरिद्वार से भी काफी संख्या में क्रमशः 25,19 एवं 18 सड़क दुर्घटना सम्बन्धी आपातकालीन मामलों  में सेवाऐ प्रदान की गई।

देहरादून शहर में तैनात सभी बारह एम्बुलेंस वाहन दिन भर आपातकालीन मामलों में अपनी सेवाएं प्रदान करते रहे। इस अवसर पर 108 आपातकालीन सेवा के स्टेट हैड मनीश टिंकू ने कहा कि इस वर्श राज्य में विधानसभा चुनाव के नतीजों को ध्यान में रखते हुए हमने होली के दौरान सम्पूर्ण प्रदेश में घटित होने वाली किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिये अपनी पूरी तैयारिया कर रखी थी जिसके परिणाम स्वरुप ही हमारे द्वारा होली के दिन राज्य के नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकी। इसके लिये उन्होंने अपनी समस्त टीम को बधाई दी, मनीश टिंकू ने यह भी बताया कि यह हमारे द्वारा पूर्व में की गयी तैयारियों का ही परिणाम था कि होली के अवसर पर हमने अधिक से अधिक आपातकालीन मामलों में अपनी त्वरित सेवाऐं प्रदान की।होली पर दिन भर व्यस्त रही 108 आपातकालीन सेवा

  • होली के अवसर पर 108 आपातकालीन सेवा द्वारा आम दिनों की तुलना से लगभग दोगुनी आपातकालीन काल्स प्राप्त की गयी।
  • राज्य भर से कुल 921 आपातकालीन काॅल्स प्राप्त की गई।
  • कुल 538 लोगों को पहुॅचाया गया अस्पताल।
  • कुल 120 सड़क दुर्घटनाओं के मामले हुए दर्ज।
  • देहरादून जिले से प्राप्त हुई सबसे अधिक 226 आपातकालीन मामले।