11 आईएएस और 7 पीसीएस अफसरों के तबादले एवं अतिरिक्त प्रभार

0
665

सूबे की टीएसआर सरकार ने एक बार फिर आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस बार आईएस अधिकारियों को छांट-छांट कर पदभार दिए गए हैं। किसी का कद बढ़ाया गया है तो किसी के पर कतरे गए हैं।

  • आईएएस मनीषा पंवार को सरकारी प्रेस रुड़की का अतिरिक्त चार्ज
  • डॉ राजेश कुमार को अपर सचिव प्रेस का अतिरिक्त चार्ज
  • डीएम उधमसिंहनगर को निदेशक समाज कल्याण का अतिरिक्त चार्ज
  • डीएम उत्तरकाशी आशीष श्रीवास्तव बने अपर सचिव सीएम
  • सीडीओ पौड़ी विजय जोगदंड बने नगर आयुक्त दून
  • आशीष चौहान सीडीओ पिथौरागढ़ बने डीएम उत्तरकाशी
  • वंदना संयुक्त मजिस्ट्रेट नैनीताल से सीडीओ पिथौरागढ़
  • आईएएस अभिषेक रुहेला को जॉइंट मजिस्ट्रेट नैनीताल का चार्ज
  • मयूर दीक्षित जॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की से सीडीओ अल्मोड़ा बनाये गए
  • आईएएस हिमांशु खुराना जॉइंट मजिस्ट्रेट रानीखेत बने
  • निकिता खंडेलवाल बनी जॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की
  • जी.नगन्याल सीडीओ अल्मोड़ा से राजस्व परिषद दून
  • रवनीत चीमा भेजी गई सीडीओ पौड़ी
  • बीके मिश्रा सिटी मजिस्ट्रट हरिद्वार से एडीएम हरिद्वार
  • अभिषेक त्रिपाठी एडीएम प्रसाशन उपनिदेशक शहरी विकास बने
  • विप्रा त्रिवेदी को मिला उपनिदेशक शहरी विकास निदेशालय का अतिरिक्त चार्ज
  • के के मिश्र जनरल मैनेजर चीनी मिल बाजपुर साथ ही एमएनए काशीपुर का अतिरिक्त चार्ज
  • उत्तम सिंह चौहान बने विशेष भूमि अधिकारी, उधमसिंह नगर