ग्यारह और मरीजों में हुई स्वाइन फ्लू की पुष्टि, 131 पहुंची मरीजों की संख्या

    0
    647

    जनपद में स्वाइन फ्लू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीमारी की जद में लगातार लोग आ रहे हैं। बुधवार को प्राप्त रिपोर्ट में 11 और मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है, जिसके बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 131 पहुंच गई है। जनवरी से अब तक 16 मरीज स्वाइन फ्लू के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।

    स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू को लेकर एलर्ट जरूर जारी किया है, पर इसका असर कहीं दिखाई नहीं दे रहा। एक भी दिन ऐसा नहीं बीत रहा जब इस बीमारी का कोई नया मामला न सामने आ रहा हो। खासकर जुलाई से लेकर अब तक मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ी है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों पर गौर करें तो जनवरी से अब तक 323 संभावित मरीजों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 131 में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इनमें सर्वाधिक 76 मरीज अगस्त माह में सामने आए हैं।
    बुधवार को जिन 11 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है, उनमें चार हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट, वैश्य व सिनर्जी में दो-दो और दून, सैन्य अस्पताल व मैक्स में एक-एक मरीज भर्ती है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. तारा चंद पंत ने बताया कि जनवरी माह से अब तक 16 मरीजों की मौत स्वाइन फ्लू से हुई है। इनमें 11 मरीज देहरादून के हैं, जबकि पौड़ी से दो व हरिद्वार व उत्तरकाशी से एक-एक मरीज हैं, जबकि एक मरीज उत्तर प्रदेश का है। उन्होंने बताया कि एनसीडीसी दिल्ली से अभी 34 मरीजों की रिपोर्ट मिलनी बाकी है।