पुलिस ने 17 जुआरियों को 80 हजार रुपये के साथ पकड़ा

0
595

ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने दो सगे भाइयों समेत 17 जुआरियों को रंगेहाथों जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से करीब 80 हजार की नकदी व दो ताश की गड्डी बरामद की है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत ने बताया कि मौहल्ला घोसियान में जुआ खेले जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस फोर्स ने मौके पर छापा मारा। सभी लोग एक कमरे में जुआ खेल रहे थे। आरोपियों के पास से करीब 80 हजार की नकदी और ताश के पत्ते बरामद हुए।

पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम जावेद पुत्र महफूज मंडी का कुंआ ज्वालापुर, डिंपल कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी मौहल्ला कड़च्छ, जमशेद अली पुत्र निशार अहमद निवासी मौहल्ला कस्साबार, अनीश पुत्र निशाद निवासी लोधामंडी, ज्वालापुर, खुशनसीब पुत्र सज्जाद निवासी घोसियान, सौहराब पुत्र शमशाद निवासी घोसियान, शानू खान पुत्र फैय्याज निवासी तेलियान, परवेज पुत्र असलम निवासी तेलियान, रहमान पुत्र मककूर निवासी अबबाव नगर, दीपक पुत्र महेंद्र निवासी बकरा मार्केट, सलीम पुत्र मुबारक निवासी हज्जाबान, सलीम पुत्र मुबारिक निवासी तेलियान, आशिक पुत्र इदरीष निवासी बकरा मार्केट, सन्नोवर पुत्र तसुव्वर निवासी एबाव नगर, मुस्तकीम पुत्र नूर मौहम्मद निवासी एबावनगर, फरियाद पुत्र जहीर हुसैन निवासी घोसियान और रजनीश पुत्र राजेंद्र निवासी कड़च्छ सभी ज्वालापुर के रहने वाले बताए हैं।