ऋषिकेश। जाड़े के मौसम की पहली बारिश ने गुरुवार को तीर्थ नगरी को कड़ाके की सर्दी का अहसास करा दिया। सुबह हुई बारिश के चलते सर्दी की तेज हुई दस्तक से मजदूर व गरीब वर्ग ठिठुरने लगा है। मौसम के ठंडे मिजाज से लोगों में ठिठुरन बढ़ गई है। लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक कोई पुख्ता बंदोबस्त नहीं किए गए हैं।
गुरुवार सुबह हुई बरसात की वजह से सर्दी ने लोगों को अपने आगोश में ले लिया। बढ़ी सर्दी से सबसे ज्यादा गरीब तबके के लोग मुसीबत में हैं। उनके पास न ही गर्म कपड़े हैं और न ही कुछ ऐसे पुख्ता इंतजाम हैं, जिससे अपने आप को सर्दी से बचा सकें। ऐसे में शासन ने भी इन गरीबों को ठंड से बचाव के लिए कोई बंदोबस्त नहीं किए। यहां तक कि कहीं अलाव की व्यवस्था अभी तक देखने को नही मिली। सर्दी के चलते सबसे ज्यादा मुसीबत में दिहाड़ी मजदूर वर्ग है। काम पर न जा पाने के कारण मजदूरों के घरों में चूल्हे न जलने की नौबत आ गईं है। रोज कमाकर खाने वाले मजदूर वर्ग इस सर्दी में कहीं नहीं जा पा रहे हैं। सर्दी के कारण लोगों का निकलना दूभर हो गया है।