विकासनगर, देहरादून में 2 की मौत 13 घायल 

0
798

विकासनगर, देहरादून, के तिमली गाँव मे ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 2 लोगो की मौत हो गयी जबकि इस घटना में 13 लोग गंभीर घायल हुए । घायलो को इलाज के लिए विकास नगर लेहमन हॉस्पिटल लाया गया  । अाज सुबह सहारनपुर के ताहरपुर गाँव के 45 लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर  विकासनगर के लिए निकले, उत्तराखंड की सीमा में दाखिल होते ही तिमली गाँव के नजदीक मोड़ पर अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गयी।

WhatsApp Image 2017-04-27 at 11.47.33

मुकेश त्यागी, एस.ओ सहसपुर का कहना है कि मौके पर 2 लोगो ने दम तोड़ दिया जबकि 13 लोगो को गंभीर हालत में हॉस्पिटल पहुँचाया गया। अपने गाँव के एक युवक की मौत पर शव लेने विकासनगर आ रहे इन लोगो के साथ हुए इस हादसे से परिजनों के बीच कोहराम मच गया।