यमुनोत्री में दो श्रदालुओं की मौत

0
696

दिन में भैरव मंदिर में गुजरात के श्रदालु की हॉट अटैक से मौत हुई थी और साय को यमुनोत्री धाम आये श्री रामकृष्ण नारायण शिधाये पुत्र श्री – नारायण हरि शिधाये, उम्र 68 वर्ष , निवासी – रूम नं 38, सर्वोदय भवन, ‘अ’ गोखले रोड, नार्थ दादर, वेस्ट मुम्बई, की यमुनोत्री धाम से नीचे आते समय वीआईपी पार्किंग जानकीचट्टी के निकट ह्रदय गति रुकने से मृत्यु हो गयी। पुलिस पंचनामे की कार्यवाही में जुटी।