22 लाख परिवारों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराएगी सरकार

0
546

देहरादून। राज्य सरकार कम आय वाले परिवारों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करने की योजना तैयार कर रही है। यह बात शुक्रवार को प्रदेश के वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने कही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 22 लाख परिवारों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा का लाभ देने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इस दायरे में उन परिवारों को शामिल किया जाएगा जिनकी सालाना आय पांच लाख से कम है। उन्होंने यह बात भी स्वीकार की है कि सूबे की आधे से अधिक आबादी स्वास्थ्य सुविधाआें के लिए प्राइवेट सेक्टर पर निर्भर है। एेसें में सरकारी अस्पतालों में सुविधाआें में और इजाफा किया जा रहा है ताकि मरीजों को सरकारी अस्पतालों में ही इलाज की उचित सुविधा मिल सके।

यह बात प्रकाश पंत ने मैक्स अस्पताल में डे केयर सर्जरी का शुभारंभ करते हुए कही। इस प्रक्रिया में मरीज सर्जरी के 24 घंटे के अंदर घर वापस जा सकते हैं। काबीना मंत्री ने अस्पताल के इस प्रयास की सराहना की। अस्पताल के सीनीयर कंसलटेंट डॉ मोहम्मद आतिख खान ने बताया कि डे केयर सर्जरी आधुनिक तकनीक है। इसका लाभ मरीजों को मिलेगा। मरीज सर्जरी के बाद चौबीस घंटे के अंदर ही अपने घर वापस लौट सकता है। इस तरह की शल्यक्रिया में शरीर के प्रभावित हिस्से पर छोटा चीरा लगाया जाता है। इससे खून का ज्यादा बहाव भी नहीं होता और दर्द भी नहीं। साथ ही मरीज पर खर्च का बोझ भी कम पड़ता है। अस्पताल के वाइस प्रेसीडेंट डॉ संदीप सिंह तंवर, मैक्स इंस्टीट्यूट आफ न्यूरो साइंसेज के चेयरमैन डॉ एके सिंह आदि भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।