24 पेटी अवैधी अंग्रेजी शराब बरामद

0
633

विकासनगर। जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस द्वारा कुल्हाल चेक पोस्ट पर 24 पेटी अंग्रेजी शराब को जब्त कर लिया गया है।

गुरुवार को नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली विकासनगर के प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में बॉर्डर क्षेत्र कुल्हाल व डाकपत्थर बैराज आदि स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। सुबह करीब 10:30 बजे कुल्हाल चेक पोस्ट पर एक वाहन बुलेरो पौंटा से उत्तराखण्ड की ओर आ रहा था। कुल्हाल चेक पोस्ट पर पुलिस ने वाहन को रुकने के लिए कहा तो चालक गाड़ी को भगाकर विकासनगर की ओर ले गया। पुलिस ने शक होने पर वह वाहन का पीछा शुरू किया, कोतवाली विकासनगर व अन्य थानों को वाहन के कुल्हाल से भागने की सूचना दी। वाहन चालक कुल्हाल ढालीपर होते हुए नहर की पटरी से लाइन जीवनगढ़ मे कालिन्दी अस्पताल पास एक गली में ले गया और दोनों युवक शराब को तेजी से एक घर में उतारने लगे, लेकिन पुलिस ने पेटियों को उतार रहे दोनों युवकों को देख लिया। इस पर दोनों युवक पुलिस टीम को देखकर भागने लगे।
पुलिस ने चालक जसमेर सिंह निवासी ग्राम रामपुरा थाना इंद्री हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया, जबकि लक्ष्मण जोशी निवासी लाइन जीवनगढ़ भागने में सफल हो गया। पुलिस ने वाहन से 24 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब बरामद की। निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि लगातार क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी करने की शिकायत प्राप्त हो रही थी। मौके से फरार हुए लक्ष्मण सिंह जोशी की तलाश की जा रही है जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।