एटीएम क्लोनिंग के तीन आरोपी गिरफ्तार, 32 एटीएम कार्ड बरामद

0
673

देहरादून में हुई एटीएम क्लोनिंग की घटनाओं से जुड़े तीन आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर उनके पास से 32 एटीएम कार्ड व दो स्कीमर बरामद किए हैं। विगत माह देहरादून जिले में हुई एटीएम क्लोनिंग की घटनाओं में थाना नेहरू कॉलोनी व अन्य थानों में 97 अभियोग पंजीकृत किये गए थे। अभियुक्तों ने विभिन्न बैंक खातों से करीब 34 लाख रुपये निकाल चुके हैं।

पंजीकृत अभियोगों में नामजद अभियुक्तों रामबीर, जगमोहन तथा सुनील को पुलिस ने 21 अगस्त को कोल्हापुर से गिरफ्तार किया था। उसके बाद गिरफ्तार अभियुक्तों के अभियोग से सम्बंधित वाहन, एटीएम क्लोनिंग से सम्बंधित उपकरणों व अन्य दस्तावेजों की बरामदगी के लिए 31 अगस्त की शाम से चार दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया था। पुलिस रिमांड के दौरान अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ कर अभियोग से संबंधित दस्तावेजों एवं उपकरणों की रिकवरी के लिए पुलिस ने हरियाणा में रोहतक, झज्जर आदि स्थानों पर रवाना हुई।

एसएसपी के पीआरओ ने बताया कि इन स्थानों पर अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने अभियुक्त रामबीर के अर्बन स्टेट, जिला रोहतक, अभियुक्त सुनील के ग्राम- खराबड़, जिला झज्जर तथा अभियुक्त जगमोहन के ग्राम बरहाना जिला झज्जर स्थित आवासों से एटीएम क्लोनिंग से संबंधित दस्तावेज, उपकरण, वाहन व अन्य सामान बरामद किया गया।
बरामद किए गए सामान में 32 एटीएम कार्ड, दो स्कीमर, एक डायरी, एक स्कॉर्पियों, एक आई-10 कार व एटीएम मशीन खोलने के उपकरणों को घटना के समय अभियुक्त द्वारा पहने गए कपड़े आदि शामिल हैं।