तीन आरोपी गिरफ्तार, 11 लाख की स्मैक बरामद

0
2370
crime,drugs,dehradun police

देहरादून। देहरादून पुलिस ने रविवार देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन से 11 लाख रुपये की स्मैक बरामद की है। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है। एसएसपी देहरादून निवेदिता कुमार कुकरेती ने बताया कि सहायक पुलिस अधीक्षक निहारिका भट्ट के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना नेहरू कॉलोनी और एसओजी की संयुक्त टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान आईएसबीटी से एक स्कॉर्पियो को रोककर उसकी तलाशी ली जिसमें बैठे 3 व्यक्तियों से कुल 367 ग्राम स्मैक बरामद हुई । साथ ही 50000 नगद बरामद किए गए। वाहन में बैठे महेश्वर अली निवासी फतेहगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश जो मुख्य आरोपी है सहित राजवीर सिंह निवासी पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर तथा उसी गांव के आलम चौधरी को गिरफ्तार किया गया। तीनों से बरामद अवैध इसमें की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 11 लाख रुपये है। पकड़े गए लोगों ने बताया कि वह देहरादून के शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों को स्मैक बेचते हैं।