⁠⁠⁠⁠⁠डीबीएस चुनाव के लिए धमका कर पैसे मांगने वाले गिरफ्तार

0
611

कल रात वादी आयुष टंडन, विहार देहरादून नेथाना डालनवाला में लिखित तहरीर दी की वादी का राजपुर रोड पर थ्री-पिरामिड नाम से एक रेस्टोरेन्ट है। जहां पर 19 तारीख को सौरभ गुलेरिया,विपुल गौड़,पंकज कुमार ने आकर डी.बी.एस. कालेज के चुनाव के नाम पर पैसों की माँग की।

वादी द्वारा पैसे देने से मना करने पर युवको ने वादी को जान से मारने की धमकी दी गयी। लिखित तहरीर के आधार पर थाना डालनवाला में मु.अ.स. 202/17 धारा 384/506 बनाम देवेन्द्र नेगी व अन्य पंजीकृत किया गया, जिसमे आज अभियुक्तों को को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया गया।