जनसुनवाई दिवस पर 32 शिकायतें दर्ज

0
747

रुद्रपुर, जनसुनवाई दिवस पर फरियादियों द्वारा कुल 32 शिकायतें दर्ज कराई गईं हैं। वहीं मुख्य विकास अधिकारी ने प्रत्येक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम में फरियादियों की समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण हेतु ई-मेल के माध्यम से कई शिकायतों पर कार्रवाई का विवरण 15 दिन के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हस्तान्तरित की गई समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करना सुनिश्चित कर कृत कार्रवाई से सम्बन्धित फरियादियों को भी अवगत कराना सुनिश्चित करें। साथ ही समय-समय पर क्षेत्र भ्रमण करते हुए अपने विभागों से सम्बन्धित जन समस्याओं का निराकरण करने के भी निर्देश दिए। जन सुनवाई में फरियादियों द्वारा कुल 32 शिकायतें दर्ज की गई हैं। इनमें अतिक्रमण हटवाने, अन्त्योदय राशन कार्ड बनवाने, कोर्ट के आदेश का अनुपालन कराने, जमीन का पट्टा दिलाने, फर्जी मुकदमें की जांच कराने आदि से सम्बन्धित प्रमुख समस्याएं दर्ज कराई गईं।