हरिद्वार के 35 गंगा घाटों की हुई सफाई

0
819

स्पर्श गंगा अभियान के 49वें चरण में रविवार को हरिद्वार स्थित 35 गंगा घाट तथा पंतद्वीप पार्किंग पर स्पर्श गंगा टीम व सिटी मजिस्ट्रेट जयभारत सिंह के साथ गंगा सफाई अभियान चलाया गया।

इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट जयभारत सिंह ने कहा कि मेरे कार्यकाल में मैंने स्पर्श गंगा टीम को कई बार गंगा की स्वच्छता एवं अविरलता के लिए एक मुहिम चलाते देखा हैं। मैंने कई बार टीम के साथ सफाई अभियान में हिस्सा लिया हैं। उन्होंने कहा कि स्पर्श गंगा टीम के अभियान में शासन और प्रशासन के साथ मिलकर वह इस सफाई अभियान में हिस्सा लेगें।

इस अवसर पर स्पर्श गंगा टीम के संयोजक शिखर पालीवाल ने कहा कि कांवड़ यात्रा हिन्दुओं की सबसे बड़ी धार्मिक यात्रा है। लेकिन इस यात्रा में कुछ ऐसे असमाजिक तत्व शहर में आकर गंदगी फैलाते हैं। पंतद्वीप पार्किंग में सफाई के दौरान सैकड़ों शराब की बोतलें पाई गई। जिससे असमाजिक तत्वों के द्वारा कांवड़ यात्रा पर प्रश्नचिन्ह लगाये गये।

उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह स्पर्श गंगा अभियान का 50वां अभियान हैं। अभियान को संयुक्त रूप से सारी टीमों के साथ मिलकर पंतद्वीप पार्किंग व उससे लगे गंगा घाटों की सफाई की जायेगी।  स्पर्श गंगा टीम के मीडिया प्रभारी शैलेश डबराल ने कहा कि टीम के 50वें चरण में पूरे उत्तराखण्ड की सारी टीमों के साथ संयुक्त रूप से हरिद्वार हरकी पौड़ी, पंतद्वीप पार्किंग व उससे लगे घाटों की सफाई की जायेगी। साथ ही साथ संकल्प लिया जायेगा कि गंगा को गंगोत्री से गंगा सागर तक स्वच्छ व अविरल किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शासन प्रशासन इसमे अपना पूर्ण सहयोग कर रहा है। लेकिन हरिद्वार में कावंड़ यात्रा के दौरान इस तरह के मादक पदार्थ मिलना बहुत ही शर्मनाक बात हैं उन्होंने नगर निगम की मंशा व सवाल खड़े किये व नगर निगम की सफाई व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह उठाये।