350 बच्चों की आंखों की हुई जांच, मुफ्त दवा भी दी गई

0
613

ऋषिकेश। मानवाधिकार दिवस के अवसर पर रविवार को श्री साईं आई केयर सेंटर के तत्वावधान में संस्कार सृजन स्कूल ढालवाला में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 350 से अधिक स्कूली बच्चों एवं 150 से अधिक ग्रामीणों काे नेत्र परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित की गई।
शिविर का शुभारंभ मध्य प्रदेश भोपाल से साइकिल यात्रा कर ऋषिकेश पहुंची कुमारी आंकक्षा जैन, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के राष्टीय सचिव डॉ़ राजे सिंह नेगी एवं स्कूल की प्रधानचार्य संगीता पंवार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कुमारी आंकक्षा ने बताया कि महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने एवं पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए वह मध्य प्रदेश से साइकिल यात्रा कर गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं।