36 वें भारत-अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार व्यापार मेले में उत्तराखण्ड पैवेलियन का उद्घाटन

0
993

प्रगति मैदान नई दिल्ली में चल रहे 36 वें भारतअन्तर्राष्ट्रीय व्यापार व्यापार मेले में लगे उत्तराखण्ड पैवेलियन का उद्घाटन श्री नरेन्द्र बिंद्रा, अध्यक्ष उत्तराखण्ड अल्प संख्यक कल्याण आयोग, श्री प्रदीप टम्टा, सांसद राज्यसभा, श्री महेन्द्र सिंह माहरा, सांसद राज्यसभा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस वर्ष व्यापार मेले की थीमडिजिटल इंडियारखी गयी है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विश्व बैंक के सहयोग से Ease of doing Business के अन्तर्गत की गयी रैकिंग में राज्य 96.13 प्रतिशत उपलब्धि के साथ ’’लीडर’’ श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है।  राज्य की ओर से मेले में 100 स्टाॅल स्थापित किए गए हंै, जिनमें उद्योग विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, सिडकुल, कौशल विकास मिशन, पर्यटन, उद्यान, विद्युत, सूचना प्रौद्यागिकी, वन आदि विभागों द्वारा आकर्षक स्टाॅल स्थापित किए गए हैं। पर्यटन विभाग की ओर से टिहरी झील में निवेश के अवसर तथा ऊर्जा विभाग द्वारा Clean Energy- Green Energy पर विशेष बल दिया जा रहा है। सरकारी विभागों के साथ ही राज्य से परम्परागत खाद्य सामग्री जैसेअरसा, रोटना, बड़ी, बुरांश का जूस तथा पहाड़ी दाल आदि के स्टाॅल आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। राज्य के हथकरघा एवं हस्त शिल्प उत्पादों के बारे में भी लोगों में काफी उत्सुकता है।

इस वर्ष उत्तराखण्ड हथकरघा एवं हस्त शिल्प विकास परिषद द्वारा हस्त शिल्प के समन्वित विकास एवं प्रोत्साहन के लिए संचालित कार्यक्रम के अन्तर्गत विकसित किए गए हस्त शिल्प उत्पादहिमाद्रिस्टाॅल पर लोगों के विशेष आकर्षण केन्द्र बने हुए हैं। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य के 15 विकास खण्डों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के शिल्पियों द्वारा उच्च कुशल डिजायनरों के सहयोग से विकसित किए गए परम्परागत शिल्पों के आधुनिक डिजायन विकसित किए गए हैं। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम स्तर क्षेत्र में लाग्रेन्डी, हरिद्वार, सी.जे.फूड, वैडिंग कम्पनी एवं नेस्ले, ऊधमसिंह नगर, आदि कम्पनियों द्वारा अपने उत्पाद प्रदर्शित किये गये हैं।