राज्य के 370 विद्यालय एनसीसी से जुड़े

0
665

देहरादून। मंगलवार को सचिवालय में एडिशनल डायरेक्टर जनरल एनसीसी, मेजर जनरल सी. मनी ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुलाकात की। इस दौरान मेजर जनरल सी. मनी ने राज्य में एनसीसी की ओर से किए जाने वाले क्रियाकलापों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य के 370 विद्यालय एनसीसी से जुड़े हैं। एनसीसी द्वारा वर्ष में 32 कैम्प चलाए जाते हैं। वर्तमान में एनसीसी के 10 कैम्प चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट्स द्वारा सामाजिक क्रियाकलापों में भी भाग लिया जाता है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा रिस्पना के पुनर्जीवीकरण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इस अभियान के अंतर्गत रिस्पना के कैचमेंट एरिया में एक ही दिन में लाखों वृक्ष लगाए जाने हैं, इसमें सभी के सहयोग की आवश्यकता है।