दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित राज्यों के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रियों एवं सचिवों के सम्मेलन में शिरकत करते हुए प्रदेश के खेल मंत्री श्री दिनेश अग्रवाल ने कहा कि वर्ष 2018 में उत्तराखण्ड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जाना है, जिस हेतु राज्य सरकार द्वारा अपने सीमित संसाधनों से खेल अवस्थापना सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस हेतु केन्द्र सरकार से वित्तीय सहायता प्रदान किये जाने का कई बार अनुरोध किया जा चुका है किन्तु अभी तक केन्द्र सरकार द्वारा इस सम्बन्ध में कोई कार्यवाही नहीं की गई है। श्री अग्रवाल ने बताया कि उक्त खेलों के आयोजन हेतु नई खेल संरचनाओं के निर्माण, उपलब्ध अवस्थापना सुविधाओं के उच्चीकरण आदि हेतु रू0 719.44 करोड़़, खेलों के आयोजन के दौरान विभिन्न कार्यों के क्रियान्वयन हेतु रू0 249.97 करोड़ की धनराशि का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को उपलब्ध कराया गया है। उन्होंनें केन्द्र सरकार से इस आयोजन हेतु तत्काल वित्तीय सहायता प्रदान किये जाने का अनुरोध किया है।
निजी क्षेत्र को खेल अवस्थापना सुविधाऐं विकसित करने के लिए 50 लाख रुपये की धनराशि अनुदान स्वरुप दिये जाने की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन हेतु जनपद पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल (हल्द्वानी), हरिद्वार व देहरादून में विभिन्न अवस्थापना सुविधाओं के सृजन हेतु रू0 1080.71 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय राज्य खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विजय गोयल ने की तथा इस अवसर पर विभिन्न राज्यों के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री तथा सचिव उपस्थित रहे।