आग से चार दुकानें खाक, लाखों का नुकसान

0
1416

किच्छा। किच्छा में रेलवे फाटक से लगी दुकानों में रविवार तड़के अचानक आग लग गई। वहां ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों ने आग बुझाने के साथ-साथ अग्निशमन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पा लिया।

लोगों के अनुसार, कालीचरण, सर्वेश, मनीष और आरिफ की दुकानें आग से राख हो गईं। जबकि सर्वाधिक नुकसान साइकिल स्टोर के स्वामी आरिफ का बताया जा रहा है। वहीं दमकल विभाग आग से हुए नुकसान का आंकलन कर रहा है।