उत्तराखंड में 5 करोड़ तक के टेंडर स्थायी निवासियों को ही मिलेंगे

0
716

बजट सत्र के चौथे दिन सदन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि विधायक निधि को बढ़ाने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा की अब सालाना विधायक निधि 3 करोड़ 75 लाख होगी। पहले यह राशि 2 करोड़ 75 लाख थी।

 सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एलान किया कि पांच करोड़ तक के टेंडर राज्य के स्थायी निवासियों को दिए जाएंगे। सीएम ने एनएच 74 घोटाले मामले पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में लगातार सक्रिय है और सरकार की पूरे मामले पर पैनी नजर है। सीबीआई सभी तथ्यों का परीक्षण करने के बाद इस मामले को अपने हाथों में लेगी।

इसके साथ ही सदन में पर्यटन विभाग का बजट भी पास हो गया। ये बजट,72 करोड़ 96 लाख 24 हजार रुपये का है।