शार्ट सर्किट से लगी आग, पांच जानवर मरे

0
693

नंदा देवी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष देव सिंह पापड़ा के मकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग से मकान से सटी गौशाला जल कर राख हो गई। इसमें बंझे पांच जानवरों की मौत भी हो गई। इसके साथ ही आवासीय मकान को आग से क्षति पहुंची।

बुधवार मध्य रात्रि पिथौरागढ़ जनपद की मुनस्यारी तहसील के पापड़ा गाव में देवसिंह के घर में शार्ट सर्किट से आग लगई। आग इतनी तेजी से फैली की मकान के बराबर में स्थित गौशाला पूरी तरह जलकर राख हो गई। इतना ही नहीं गौशाला में बंधे पांच पालतू पशु भी जल गए। बताया जा रहा है कि दम घुटने से दो गाय, दो बछड़ों और एक बकरी की मौत हुई। आग आवासीय मकान तक फैल गई थी, लेकिन लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। आग लगने के बाद परिवार के लोग घर से बाहर निकल गए थे। जानकारी मिलने के बाद राजस्व टीम गुरुवार की सुबह गाव पहुंची और आग से हानि का आकलन किया।