कार पर गिरा मलबा 5 की मौत, 2 घायल

0
625

कल शाम एक व्यक्ति के धारचूला-तवाघाट नेशनल हाईवे, पिथौरागढ़ में लेंडस्लाइड में दब जाने की सुचना पर एसङीअारएफ टीम मौके पर सर्चिंग के लिये पहुँची, जिसका शव अाज सुबह सर्चिंग के दौरान मिला।  वहीं सुबह भारी बारिश के कारण एक ऑल्टो कार मलवा गिरने से, कार दब गई जिसकी सूचना मिलते ही एसङीअारएफ टीम समय पर रिलीफ और  रेस्क्यू में लग गई है।

बड़ी मशक्कत के बड़ी के बाद दबी हुई आल्टो कार को निकल गया और जिसमे अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच की मृत्यु हुई है जिसे 3 पुरुष  और 2 महिलाये थी और 2 गम्भीर रूप से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती किया गया।। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी हैं।