5 युवकों को टोंस नदी से रेस्क्यू कर बाहर निकाला

0
728
youths rescued from river by police

सोमवार कोे देहरादून में बारिश के कारण कुछ युवकों की जान पर बन आई। दरअसल सोमवार को सिटी कण्ट्रोल रूम से सूचना मिली कि 5 युवक पिकनिक मनाते हुए नदी में आये पानी के बीच में फंस गये हैं। ये मामला थाना राजपुर के अंतर्गत गुनियाल गांव में सामने आया। टोंस नदी में पिकनिक मनाने गये ये युवक अचानक तंज बरसात होने के कारण नदीं में आये पानी में फंस गये।

सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम हरकत में आ गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस औऱ एसडीआरएफ के जवानों ने पामचों युवकों को सकुशल पानी से बाहर निकाल लिया।

रेस्क्यू कर बाहर निकाले गए युवक है अक्षय पंवार, युधिष्टिर शर्मा, आदित्य पाण्डेय, अंकित पंत अौर रक्षित जोशी। सभी युवक ग्राफ़िक एरा क्लेमेंन् टाउन देहरादून के छात्र है और हॉस्टल मैं रहते है।