हरिद्वार, नगर निगम एवं एचआरडीए के प्रयासों से जल्द ही नगर निगम क्षेत्र के 65 पार्कों का सौंदर्यकरण होगा। शहर भर के पार्कों की कायापलट की जाएगी। बदहाल पड़े पार्कों की दशा बदलने की इस कदम से उम्मीद जगी है।
न्यू हरिद्वार कॉलोनी के पार्क का बुरा हाल है, पार्क में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पार्क की बेंच टूट चुकी हैं। स्ट्रीट लाइटें गायब हैं और जगह-जगह कूड़े के अंबार लगे हैं। पार्कों के सौंदर्यकरण की घोषणा से लोगों में आस जगी है कि अब वे पार्कों में जाकर वहां बैठ सकते हैं तथ घूम सकेंगे।
मेयर मनोज गर्ग ने बताया कि, “65 पार्कों के सौंदर्यकरण को लेकर प्रभावी रूप से कार्य किया जाएगा। पार्कों में लोगों की सुविधाओं के लिए बेंच के अलावा प्रकाश की व्यवस्था को लागू किया जाएगा। पार्क की बाउंड्री वाॅल बनाने के साथ मुख्य गेट भी लगाए जाएंगे। पार्कों में सुविधाओं का अभाव झेल रहे लोगों को अब अमृत योजना के तहत शहर के 65 पार्कों के सौंदर्यकरण की घोषणा होने से उम्मीद बंधी है।”
लोगों का कहना है कि, “एचआरडीए कालोनियों में पार्क तो बना देता है। लेकिन उसकी सुध विभाग के अधिकारी नहीं लेते जिस वजह से पार्कों की हालत खराब हो जाती है। काफी अर्से से न्यू हरिद्वार कॉलोनी के लोग पार्कों के सौदर्यकरण की मांग करते चले आ रहे हैं। अब सौंदर्यकरण की घोषणा से लोगों में आस जगी है कि पार्क का सौंदर्यीकरण होगा तो लोग पार्क में कुछ सकून महसूस कर सकेंगे।”