प्रधानमंत्री रोजगार कार्यक्रम के तहत 66 का चयन

0
645

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के तहत जिले में विभिन्न उद्यमों की स्थापना के लिए 66 आवेदकों ने योजना के तहत आॅनलाइन आवदेन किया था। जिन्हें जिला स्तरीय टास्कफोर्स समिति ने परीक्षण के बाद चयन की संस्तुति दे दी है।

पीएमईजीपी के तहत आवेदक को उद्यम की लागत का पांच प्रतिशत अपने अंशदान के साथ शहरी क्षेत्रों में केन्द्र सरकार से 25 प्रतिशत अनुदान तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 35 प्रतिशत अनुदान राशि उपलब्ध कराई जाती है। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक डॉ. एमएस सजवाण ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृृजन कार्यक्रम भारत सरकार का सब्सिडी युक्त कार्यक्रम है। यह दो योजनाओं प्रधानमंत्री रोजगार योजना और ग्रामीण रोजगार सृृजन कार्यक्रम को मिलाकर बनाया गया है।
सजवाण ने बताया कि नए स्वरोजगार उद्यम, परियोजनाओं, लघु उद्यम की स्थापना के जरिए देश के शहरी और ग्रामीण काश्तकार दोनों ही रोजगार के अवसर पैदा करना पीएमईजीपी का उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि उद्यमों की स्थापना के लिए जिले के 66 आवेदकों द्वारा आवेदन किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मनोज भंडारी, डीडीओ आनंद सिंह, सहायक प्रबंधक अतिम भाकुनी, बीएस कुंवर, समाज कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र लाल, नावार्ड, आरसेठी के निदेशक आदि मौजूद रहे।