गहरा रहा डेंगू का डंक​, 68 पहुंची मरीजों की संख्या

0
768

मॉनसून के अंतिम पड़ाव पर डेंगू का डंक गहरा होता जा रहा है। बुधवार को जनपद देहरादून में 23 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई, जिसके बाद डेगू पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 68 पहुंच गई है। डेंगू का ज्यादा प्रकोप इस बार धर्मनगरी हरिद्वार में दिख रहा है। यहां इसके सर्वाधिक 32 मामले आए हैं। देहरादून में 25 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है, जबकि सात मरीज उत्तर प्रदेश से हैं। इसके अलावा टिहरी व चमोली से भी डेंगू के एक-एक मरीज सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी से अब तक डेंगू संभावित 2531 मरीजों के सैंपल लिए गए हैं। इनमें अब तक 68 मरीजों में डेगू की पुष्टि हुई है, जिनमें 31 मरीज अगस्त में सामने आए हैं, जबकि सितम्बर माह में अब तक 33 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। विभागीय अधिकारी दावा कर रहे हैं कि मच्छर के सफाए के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में हर अंतराल के बाद फॉगिंग कराई जा रही है। लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है। बावजूद इसके डेंगू का मच्छर सक्रिय दिख रहा है।
डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के लिए पूर्व में ही एडवाइजरी जारी कर दी थी। स्कूली बच्चों को फुल बाजू की शर्ट व पैंट पहनकर स्कूल आने को कहा गया, लेकिन स्कूल इस पर अमल नहीं कर रहे, जबकि गत वर्ष दून में डेंगू का खासा प्रकोप रहा था। इस बार भी शहर के कई इलाके डेंगू की जद में हैं। वातावरण में ठंडक आने तक डेंगू का मच्छर सक्रिय रहेगा।

तीन माह की रिपोर्ट
माह-सैंपल-पॉजीटिव
जुलाई-337-04
अगस्त-928-31
सितम्बर-229-33