जिले में निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए मिली 6984.52 लाख की राशि

0
604

शहरी विकास मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री मदन कौशिक की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान समिति द्वारा विभिन्न विकास योजनाओं के लिए वार्षिक जिला योजना वर्ष 2017-18 के लिए 6984.52 लाख रुपये की धनराशि का अनुमोदन किया गया।
मंगलवार को राजपुर रोड स्थित मंथन सभागार में आयोजित बैठक में जिला नियोजन समिति के सदस्यों द्वारा जानकारी दिया गया कि पिछले वर्ष लोनिवि को कुल अनुमोदित धनराशि का एक चौथाई हिस्सा चालू कार्यों को पूर्ण करने के लिए दिया गया। सदन में वर्ष 2017-18 में लोनिवि तथा जिला पंचायत को 50-50 प्रतिशत की धनराशि आवंटित करने की बात पर सदस्यों द्वारा आपत्ति दर्ज की गयी तथा सदन से सदस्यों द्वारा मांग की गयी कि विगत वर्ष की भांति लोनिवि को कुल अनुमोदित धनराशि का 1/4 दिया जाये। साथ ही शेष धनराशि जिला पंचायत विभाग की कार्यदायी संस्था जिला पंचायत को आंवटित कर दी जाये। सदस्यों द्वारा जिला पंचायत को आंवटित धनराशि को जिला पंचायत, नगर निगम तथा नगर पालिका परिषद के समस्त सदस्यों में बराबर-बराबर आंवटित करने की बात कही गयी।
नगर पालिका परिषद ऋषिकेश के सदस्य विकास तेवतिया के द्वारा सदन को अवगत कराया गया कि विगत वर्ष कुल अनुमोदित धनराशि का 1/4 लोनिवि को स्वीकृत होने के बावजूद एक करोड़ रुपये की धनराशि अतिरिक्त आंवटित की गयी थी। जिस पर सदस्यों द्वारा मांग की गयी कि लोनिवि को गत वर्ष दी गयी। एक करोड़ की अतिरिक्त धनराशि को लोनिवि के परिव्यय में से घटाकर उक्त धनराशि को नव-नियुक्त नामित सदस्यों में आंवटित कर दी जाये।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष चमन सिंह, विधायक विकासनगर मुन्ना चैहान, सहसपुर सहदेव पुण्डीर, कैन्ट हरबंश कपूर, राजपुर खजानदास तथा रायपुर उमेश शर्मा (काऊ), जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेसन, मुख्य विकास अधिकारी जीएस रावत, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बीएस परमार सहित जिला पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।