18 इंच की लाइन में 18 लीकेज को ठीक करेंगे सात ठेकेदार

0
586

देहरादून। साल भर से लीकेज पड़ी लाइन को ठीक करने के लिए जल संस्थान की नीद अब खुल गई है। हालत यह है कि लीक पड़ी एक पाइप लाइन को ठीक करने के लिए सात ठेकेदारों को लगाया जा रहा है। वजह ये है कि इस 18 इंच की लाइन 18 जगह से लीक है, जिससे हर दिन करीब 50 हजार लीटर पानी सड़क व नालियों में बर्बाद हो जाता है। इससे लोगों को भी पेयजल किल्लत से जूझना पड़ रहा है।

नेहरू कॉलोनी स्थित तीन नलकूपों से करीब सात हजार एलपीएम (लीटर प्रति मिनट) पानी 18 इंच की लाइन के जरिए सर्वे चोक पहुंचता है, जहां से डालनवाला, करनपुर, ईसी रोड समेत 50 हजार से ज्यादा की आबादी को पानी की सप्लाई दी जाती है। चूंकि, ये लाइन सीमेंट की है और 50 साल से ज्यादा पुरानी हो चुकी है। इस वजह से यह लाइन 18 जगह से लीक है। पानी बर्बाद होने से लोगों को तो पेयजल किल्लत का सामना करना ही पड़ रहा है, साथ ही इससे सड़कें भी खराब हो रही हैं। इतना ही नहीं, ये आज नहीं बल्कि पिछले एक साल से अधिक समय से ऐसे ही लीक हो रही है।
हालांकि, लाइन को बदलने के लिए जल संस्थान ने कुछ समय पूर्व तीन करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया, लेकिन शासन से कोई बजट न मिलने के कारण प्रस्ताव डंप पड़ा हुआ है। अब सड़कें खराब होने से लोनिवि ने जल संस्थान को पत्र भेजते हुए उक्त लाइन को ठीक करने को कहा है। बजट न मिलने की स्थिति में जल संस्थान मुख्यालय ने दक्षिण शाखा में कार्यरत सभी सातों ठेकेदारों को एक दिन में लाइन की सभी लीकेज ठीक करने की तैयारी की है। सभी ठेकेदार एक दिन में अपनी लेबर लेकर लाइन को ठीक करने का काम करेंगे।
हालांकि इस दिन तीनों नलकूपों को बंद रखा जाएगा, जिससे संबंधित इलाकों में पेयजल आपूर्ति नहीं होगी। जल संस्थान की महाप्रबंधक नीलिमा गर्ग ने बताया कि ‘जल संस्थान लाइन को ठीक करने के लिए प्रयास कर रहा है। जल्द ही सभी लीकेज को ठीक कर आपूर्ति को सुचारू कर दिया जाएगा।