देहरादून, जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित कुल 70 शिकायतें व आवेदनपत्र दर्ज हुए। इनमें कुछ मामलों को डीएम ने मौके पर निस्तारित किया, डीएम ने अन्य शिकायतों को सम्बन्धित अधिकारियों को सन्दर्भित करते हुये समस्या के समाधान की सूचना आवेदक के प्रार्थनापत्र में अंकित मोबाइल नंबर पर उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्राप्त जनशिकायतों को निपटाने में विलम्ब न किया जाय।
जनसुनवाई में आदर्श कॉलोनी रूद्रपुर की शीला देवी ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक मदद दिलाने का प्रार्थना दिया। जवाहर नगर किच्छा के किशन दत्त एवं ग्राम मडिया सितारगंज ने अपने भूमि विवाद को सुलझाने, बिन्दुखेडा (रूद्रपुर) की मंजीत कौर ने दंबग लोगों द्वारा अपनी जमीन को बिकने से रोकने, विक्टोरिया ओमेक्स क्षेत्र के एसके वर्मा द्वारा मकान क्रय किये जाने की अनुमति देने, किच्छा के महेन्द्र सिंह ने शिक्षा विभाग से 8वीं कक्षा की अंकतालिका दिलाने, किच्छा की रूकसाना व ग्राम सहदौरा की सहीद अहमद ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाये जाने, भूतबंगला रूद्रपुर निवासी सोनम ने मृतक अाश्रत के बीमे की राशि दिलाए जाने, नारायणुपर रूद्रपुर के सुभाश चन्द्र मिश्रा ने बार-बार अनुरोध करने पर प्रधान द्वारा नाली का निर्माण नही कराये जाने का शिकायत पत्र जमा कर शीघ्र नाली का निर्माण कराये जाने की मांग की।
इसी प्रकार रूद्रपुर के सोमपाल ने केनरा बैंक से अपने ऋण सम्बन्धी प्रकरण को सुलझाने तथा शिवनगर रूद्रपुर की शांति ने उद्योग केन्द्र से ऋण के रूप में स्वीकृत धनराशि उपलब्ध कराये जाने की मांग की, जबकि गदरपुर के मुदित कुमार ने वर्ग-4 भूमि के विनयमितीकरण किये जाने तथा रूद्रपुर के द्वारिका प्रसाद ने एनएच-74 के अन्तर्गत उनको प्राप्त मुआवजा अन्य व्यक्ति के खाते में चला गया है को उनके खाते में जमा कराये जाने की मांग की है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह शाह एवं जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी डाॅ. अनिल शर्मा, संजीव प्रदीप आदि उपस्थित थे।