एटीएम से 74 हजार निकाले, पुलिस से की शिकायत

0
631

सीमांत तहसील त्यूनी से सटे बंगाण क्षेत्र के किराणू निवासी एक व्यक्ति के बैंक बचत खाते से फर्जी एटीएम के जरिये टप्पेबाजों ने 74 हजार की रकम निकाल ली। पीड़ित ने मामले की शिकायत बैंक और पुलिस से की है।

गुरुवार को बैंक से स्टेटमेंट निकालने के लिए गए तहसील त्यूनी से सटे बंगाण क्षेत्र के किराणू निवासी जयंदर सिंह के स्टेटमेंट देखकर होश उड़ गए। पीड़ित के खाते से 74 हजार रुपये गायब थे। स्टेटमेंट देखने के बाद उन्हें खाते से रकम निकलने का पता चला। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या के कारण खाते से रकम निकलने का मेसेज नहीं आया। टप्पेबाजों का शिकार हुए इस जयंदर सिंह ने बैंक अधिकारियों व पुलिस प्रशासन से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित का कहना है बैंक से जारी नए एटीएम के चालू होने से तीन दिन पहले उसके खाते से टप्पेबाजों ने दो बार में 74 हजार की रकम निकाली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।