आपरेशन स्माइल के तहत आठ बच्चे मिले

0
636

नेपाल का बालक कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम गोविंदपुर, काशीपुर में मिला। पुलिस ने एक जून से ऑपरेशन इस्माइल अभियान चला रखा है। इसके तहत अभी तक 8 बच्चे मिले चुके हैं। कुंडा पुलिस को ग्राम गोविंदपुर स्थित गुरुद्वारा के पास नौ साल का बालक मिला। पूछताछ में बालक ने अपना नाम जीवन, पुत्र राम सिंह बताया। बताया कि वह ट्रक में 8 जून को काशीपुर आया था और बुधवार रात एक वाहन में सो गया और यहां वाहन चालक ने उसे छोड़ दिया। वह कक्षा दो में पढ़ता है, बालक इससे ज्यादा नहीं बता पाया। कुमाऊं सेवा समिति की परियोजना निदेशक जया मिश्रा ने बताया कि चाइल्ड लाइन की टीम कुंडा थाने भेजी गई थी।

मिश्रा ने बताया कि नेपाल की माइटी नामक संस्था के साथ उनकी समिति का टाइअप है। जब माइटी से मोबाइल पर संपर्क किया गया तो नवीन ने बालक का जो पता बताया था, वह गलत पाया गया है। इससे मामला संदिग्ध लग रहा है, बाल कल्याण समिति के निर्देश पर चाइल्ड लाइन में बालक को रखा गया है। जब तक बच्चे का सही पता नहीं चल पाता है, तब तक यहां पर बच्चे को रखा जाएगा। लगता है कि घर में काम कराने के लिए बालक को नेपाल से लाया गया है। पूछताछ में भाषा की समस्या आ रही है। बच्चा हिंदी नहीं बोल पा रहा है, फिलहाल बच्चे का सही पता कराया जा रहा है।