राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर आठ लाख बच्चों की दी जाएगी एलबैंडाजोल

0
759

देहरादून। 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर एक से 19 साल तक के लगभग 8 लाख बच्चों को दी जाने वाली दवा के संबन्ध में और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी एस ए मुरुगेषन ने बैठक ली। बैठक में जिलाधिकारी ने कई अहम दिशा निर्देश दिए।

कैंप कार्यालय में आयोजित हुई बैठक में जिलाधिकारी द्वारा 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल-विकास एवं जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि जनपद में 10, 12 व 15 फरवरी को बच्चो को एलबैंडाजोल की दवाईयां एक वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को दी जायेगी, जिसमें जनपद के सभी सरकारी, गैर सरकारी और सहायता प्राप्त विद्यालय, अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान, बालिका निकेतन एवं समाज कल्याण विद्यालय के साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्रों में अध्ययनरत बच्चों को भी दवा दी जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने स्तर से इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं, जिससे कोई भी बच्चा इस दवाई से वंचित न रहे। कहा कि यदि प्राईवेट स्कूलों में 10 फरवरी को अवकाश हो तो ऐसे स्कूलों में 12 फरवरी को बच्चों को दवा दी जायेगी। इसके बाद भी किसी कारण कोई बच्चा दवा खाने से वंचित रह जाता है तो ऐसे बच्चों को 15 फरवरी को अनिवार्य रूप से दवा दी जायेगी। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि वे सभी शासकीय, गैर सरकारी स्कूलों व आगंनवाड़ी केन्द्रों में समय से दवा उपलब्ध करा दें ताकि कोई भी बच्चा दवा खाने से वंचित न रहे।
आंगनवाड़ी केंद्रों को दी प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी
जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि वे जनपद के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में अध्ययनरत बच्चों को दवा दिये जाने के लिए आंगवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा क्षेत्र में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। साथ ही उस दिन केन्द्र में सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से दवा खिलाने हेतु लायें। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद के सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत् बच्चों को दवाई खिलाने हेतुु व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
अभिभावकों से की बच्चों को स्कूल भेजने की अपील
जिलाधिकारी एसए मुरूगेषन ने जनपद के सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चे को 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि दिवस के मौके पर अपने बच्चे को स्कूल अवश्य भेंजे ताकि कोई भी बच्चा दवा से वंचित न रहे। इसमें उन्होंने सभी से सहयोग की अपेक्षा की है।
उम्र के हिसाब से दी जाएगी दवा
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. वाईएस थपलियाल ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि दिवस पर जनपद के लगभग 8 लाख बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है, उन्होंने कहा कि 1 से 2 वर्ष तक की आयु वाले बच्चों को आधी गोली और 2 से 19 वर्ष तक के बच्चों को पूरी गोली दी जायेगी। उन्होंने बताया कि इस गोली का स्वाद स्वादिष्ट है जिसे बच्चे आराम से ग्रहण करेंगे।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास एसके सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए आरएस रावत, डाॅ. एलएस रावत एवं विभागीय अघिकारी मौजूद थे।