हेमकुंड साहिब दर्शन के लिए आए यात्रियों का दल लापता

0
614

अमृतसर,पंजाब से हेमकुंड तीर्थ यात्रा के लिए आए 8 सिख तीर्थ यात्रियों का दल 6 जुलाई से कार सहित लापता है। इस संबंध में एक लिखित तहरीर लापता सिख तीर्थ यात्रियों के परिजन ने थाना गोविंदघाट को दी है।

हेमकुंड साहेब की यात्रा के लिए, अमृतसर, पंजाब से आठ तीर्थ यात्रियों का दल इनोवा कार PB 06Ab 5472 से पहुंचा था। 5 जुलाई को यात्रा करने के बाद 6 जुलाई को वाहन चालक महंगा सिंह ने अपने घर फोन कर बताया था कि वे सभी यात्रा कर गोविंदघाट से वापस अमृतसर घर लौट रहे है। मगर, वे आज तक घर नहीं लौटे है।

उस दिन के बाद से परिजनों ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की मगर किसी से उनका संपर्क नहीं हो पाया। परिजनों को चिंता होने लगी और परिजन लवप्रीत सिंह ने थाना गोविंदघाट में गुमशुदगी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। एसपी चमोली तृप्ति भट्ट ने बताया कि, ‘मामले की छानबीन के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई है जो यात्रा मार्ग के सीसीटीवी फुटेज, पार्किंग स्थलों, होटलों-ढाबों से जानकारी हासिल कर रही है।’ साथ ही साथ पुलिस सीमावर्ती जनपदों ,राजस्व क्षेत्र, एस.सी.आर.बी., एन.सी.आर.बी. आदि सभी को इस सम्बन्ध में सूचना दे दी गई है। पुलिस नदियों और खतरनाक रास्तो पर भी गाड़ी अौर लोगों की तलाश कर रही है ।

अगर आपको गुमशुदा व्यक्तियों या वाहन के बारे में कोई सूचना मिले तो कृपया 01372-252134 पर सूचित करने का कष्ट करें ।