गणतंत्र दिवस पर आजाद हुए राज्य की जेल से 8 उम्रदराज़ कैदी

0
801

जब पूरा भारत देश 26 जनवरी मना रहा है जगह-जगह देखभक्ति गाने चल रहे हैं वहीं सच में यह दिन कुछ लोगों के लिए किसी आज़ादी से कम नहीं है। आज जब उत्तराखंड राज्य भी  गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा हुआ है उससे पहले कुछ ऐसा हुआ जो वाकई में रौंगटे खड़े कर देने वाला है।राज्य की विभिन्न जेलों में बंद 8 उम्रदराज बंदियों को आजादी का पैगाम सुनाया जाएगा।

lettter

बंदियों को रिहा होने का आदेश सूबे के राज्यपाल के.के पॉल ने दिया है। जिन बंदियों को जेल की दीवारों से बाहर निकलने का मौका मिलेगा उनमें एक महिला कैदी भी शामिल है।

रिहा होने वाले कैदियो में सिर्फ महिला कैदी ही पचास साल की उम्र की है बाकी सभी कैदी पचास साल से ऊपर से हैं।