बहुउद्देशीय शिविर में 82 शिकायतें दर्ज, कई का निस्तारण

0
492

बहुउद्देशीय शिविर में बुधवार को 82 से अधिक शिकायतें दर्ज की गई, जिसमें कुछ शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस मौके पर समाज कल्याण विभाग से 20 आवेदको की पेंशन स्वीकृत की गई।

जिलाधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट भवन में बहुउदेशीय शिविर का आयोजन किया गया था। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि जन समस्याओं के निस्तारण को जो अधिकारी/कर्मचारी गम्भीरता से नहीं लेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों को प्राथमिकता से हल करना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान व लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया है।

जनपद स्तर पर शिकायतों के निस्तारण के लिए प्रत्येक सोमवार को जनसुनवाई दिवस प्रत्येक मंगलवार को सभी तहसील कार्यालयों में राजस्व दिवस व प्रत्येक बुधवार को सभी ब्लॉकों में ब्लॉक दिवस आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर 05944-250250 पर भी शिकायतें दर्ज की जा रही हैं। शिकायतों के समाधान होने पर सम्बन्धित को दूरभाष से अवगत भी कराया जा रहा है। अन्त्योदय योजना के अन्तर्गत जो पुराने राशन कार्ड धारक है उनका फोटो के साथ सत्यापन किया जा रहा है। सत्यापन में यदि कार्ड धारक अन्त्योदय की क्षेणी में नहीं आता है तो उसके स्थान पर पात्र व्यक्ति का चयन किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बुधवार को उनके विभाग से सम्बन्धित जो शिकायतें दर्ज की गई हैं उनका निस्तारण निश्चित समय सीमा के अन्तर्गत कर सम्बन्धित को भी समस्या के सम्बन्ध में दूरभाष के माध्यम से भी अवगत कराएं। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी/कर्मचारी काम करने के बदले पैसे की मांग करता है, उसकी शिकायत करें ताकि उस अधिकारी/कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि पेंशन से सम्बन्धित जो आवेदन बुधवार को अधूरे पाये गये हैं, उन्हें शीघ्र पूरा करवाएं ताकि पात्र व्यक्तियों की पेंशन स्वीकृत की जा सके।

क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा ने कहा कि जनसमस्या निवारण कैंप मे जहां लोगों की समस्या का समाधान होता है। वहीं, क्षेत्रीय लोगों को नई-नई जानकारियां उपलब्ध होती हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, उनका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि आमजन योजना से लाभान्वित हो सके। विधायक ने जिलाधिकारी से कहा कि क्षेत्र मे पर्यटन की अपार सम्भावनाएं है इसलिए पर्यटन गतिविधियो को भी अधिक महत्व दिया जाए।

शिविर में रामसिंह द्वारा नगर पालिका मे किये गये कार्य की जांच कराने, राशन कार्ड बनाने, परिवार रजिस्टर की नकल चाहने, ग्राम उकरौली परगना किलपुरी के ग्रामवासियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से अन्य जगह भूमि देने, ग्राम बलुआटोला में आरसीसी सड़क बनाने, ग्राम गौठा में कच्ची सड़क की मरम्मत करने, मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता उपलब्ध कराने, ग्राम नकूली मे खराब हैंडपम्प की मरम्मत कराने आदि समस्याएं दर्ज हुई।

इस अवसर पर विभिन्न विभागो द्वारा स्टॉल लगाये गये थे। स्वास्थ विभाग द्वारा निःशुल्क जांच कराई गई वहीं, विद्युत विभाग व जल संस्थान द्वारा भी लोगो की समस्याए सुनी गई।