9 दिसंबर को प्रशासनिक अकादमी आएंगे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

0
1509

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अगले महीने की नौ तारीख को उत्तराखंड आएंगे, जहां वह मसूरी स्थित प्रतिष्ठित लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लेने के लिए यहां एक बैठक में मुख्य सचिव एस रामास्वामी ने अधिकारियों से उनकी सुरक्षा सहित सभी प्रकार के इंतजाम समय से कर लेने को कहा।

देहरादून में जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति मुखर्जी अकादमी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 91वें फाउंडेशन कोर्स में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगे।

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, राष्ट्रपति सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर यहां जौलीग्रांट हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे जहां उनकी अगवानी राज्यपाल डॉ. कृष्णकांत पाल, मुख्यमंत्री हरीश रावत तथा मुख्य सचिव रामास्वामी करेंगे। इसके बाद मुखर्जी जौलीग्रांट से सीधे ही मसूरी रवाना हो जाएंगे।