एटीएम क्लोनिंग कर लाखों निकालने के नौ और मामले आए

0
658

राजधानी देहरादून में एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर खातों से रकम निकालने के मामलों में कमी नहीं आ रही है। सोमवार तक जहां 65 मामले दर्ज किए जा चुके थे, वहीं मंगलवार को नौ नए मामले सामने आए। इसके साथ ही साइबर थाने में मंगलवार को पांच मामले दर्ज किए हैं। अभी ततक की पुलिस की जांच में पता चला है कि नेहरू कॉलोनी और धर्मपुर के एसबीआइ एटीएम मशीनों में आठ से 14 जुलार्इ के बीच स्कीमर लगाए गए थे और लाखों की धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया था। यह पुलिस के लिए एक बड़ी लीड मानी जा रही है।

देहरादून में बीते चार दिन के भीतर 70 से ज्यादा बैंक खातों से लाखों रुपये निकाल लिए गए हैं। जयपुर और दिल्ली में यह राशि निकाली गई है। इस ठगी में पुलिस को सोमवार को एक अहम लीड मिली, लेकिन इसके बावजूद लोगों के खातों से राशि निकालने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को नेहरू कालोनी थाने में इस तरह के नौ नए मामले सामने आए। इनमें से एक ही खाते से 1.20 लाख रुपये निकाले गए हैं। अन्य खातों से भी हजारों की निकासी हुई है। पुलिस की जांच में अभी तक सामने आया है कि साइबर अपराधियों ने नेहरू कॉलोनी के जोगीवाला और धर्मपुर स्थित एसबीआइ के एटीएम में स्कीमर लगाए थे। इस दौरान जितने भी लोगों ने इन दोनों एटीएम से निकासी की उनमें से ज्यादातर लोग धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं। पुलिस ने ये अभी तक शहर के सात एटीएम बंद करा दिए हैं और एक स्कीमर बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस की टीमें जयपुर और दिल्ली में उन ठिकानों पर जांच कर रही है, जहां से ये राशि निकाली गई। पुलिस ने विभिन्न बैंकों से एटीएम की सीसीटीवी फुटेज मांगी हैं। कुछ फुटेज पुलिस को मिल भी गए हैं। इसके साथ ही सभी थाना क्षेत्रों में एटीएम की जांच के लिए पुलिस ने व्यापक अभियान चलाया, जिसमें गार्ड रहित एटीएम तत्काल बंद कराए जा रहे हैं।वहीं इस घटना से अभी भी हड़कंप मचा हुआ है। अपने बैंक खातों की सुरक्षा को लेकर लोग सहमे हुए हैं।
इस तरह के मामले लगातार बढ़ने से पुलिस अफसरों के माथे पर भी चिंता की लकीरें बढ़ गर्इ हैं। हालांकि, जो लीड पुलिस को मिली है, इससे अधिकारियों ने कुछ राहत महसूस की है। इस खुलासे के बाद यह तो साफ हो गया है कि एटीएम कार्डों की स्कीमिंग इसी महीने की गई है। इसके लिए साइबर अपराधियों ने जोगीवाला और धर्मपुर स्थित एसबीआइ के एटीएम को निशाना बनाया था। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से भी इसबात की पुष्टि हो गर्इ है। फुटेज में दो संदिग्ध स्कीमर लगाते नजर आ रहे हैं। अब पुलिस ने बैंक से मिली सीसीटीवी के फुटेज की फोरेंसिक जांच कराने की तैयारी कर रही है। फिलहाल पुलिस फुटेज के आधार पर संदिग्धों की ओर बढ़ रही है और जल्द इस मामले का पटाक्षेप कर सकती है। हालांकि, लोग अपने खातों से राशि निकलने के डर से सहमे हुए हैं और बैंकों के चक्कर लगा रहे हैं।