एटीएम साइबर अटैक के 93 मामले दर्ज

0
541

देहरादून में एटीएम साइबर अटैक के चलते अभी तक लोगों को लगभग 28 लाख 50 हजार का चूना लग चुका है। जिले में एटीएम फ्रॉड के मामले 15 जुलाई से लगातार सामने आ रहे है। बुधवार शाम तक देहरादून जिले में एटीएम फ्रोड से सम्बन्धित 87 मुकदमें विभिन्न थानों में तथा 06 मुकदमें साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन में पंजीकृत किये गये हैं। जिनमें लगभग 2850000 रुपये की निकासी विभिन्न खातों से की गयी है।

इस सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी बैंकों के नोडल अधिकारियों को पत्राचार कर सभी खाता धारकों जिनके एटीएम से पैसों की निकासी की गई है उनके सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध कराई गयी। साथ ही आरबीआई को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया कि वह सभी सम्बन्धित बैंको को एटीएमों की सीसीटीवी फुटेज जल्द से जल्द पुलिस को उपलब्ध कराने के लए अपने स्तर से आवश्यक दिशा निर्देश जारी करें। इसके अतिरिक्त उक्त अभियोगों की विवेचना कर रहे सभी विवेचकों को साईबर फॉरेन्सिक के माध्यम से साक्ष्य संकलन करने के लिए निर्देशित किया।

वहीं अब तक प्राप्त सीसीटीवी फुटेजों का विश्लेषण के बाद सदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी जुटाई जा रही है। संदिग्ध एटीएमों के आसपास के होटलों आदि के सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त करने के प्रयास किये जा रहे है।