भारत ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से छठे वुमेन एशिया कप में पाकिस्तान को हरा कर कप किया अपने नाम

0
822

रविवार को फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 17 रन से हराकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एसीसी महिला ट्वेंटी -20 एशिया कप, 2016 पर क़ब्ज़ा बरकरार रखा। एशियाई संस्थान प्रौद्योगिकी ग्राउंड, बैंकॉक में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मिताली राज ने 65 गेंद में नाबाद 73 बनाकर भारत को चैम्पियन ट्राफी तक पहुँचाया।
121 रन के कुल स्कोर का बचाव करते हुए स्पिनरों ने पाकिस्तान को सिर्फ 104/6 के स्कोर पर रोक दिया, जिसकी मदद से भारत ने टूर्नामेंट में नाबाद जीत हासिल की।

भारत के लिए मिताली ने पारी का आगाज किया, और पारी को एक साथ जोड़ते हुए एक 121 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जबकि असमाविया इकबाल ने एक ओवर में 12 वाइड गेंदें फेंकी और ओपनर ने उनकी इन गेंदों को चौकें जड़नें में कोई कसर नहीं छोड़ी। वह ड्राइव और पंच के रूप में गेंदबाज के छक्के छुड़ातीं रहीं और अपना 10 वां अर्धशतक खेल के छोटे प्रारूप में पुरा किया।