उत्तराखंड को मिल सकता है सुनहरा मौका

0
661
उत्तराखंड के प्रतिभाओं ने दुनियाभर में अपना डंका बजा रखा है।चाहें वह क्रिकेट हो या बास्केटबाल या बैंडमिंटन। हर खेल में उत्तराखंड के प्रतिभावान खिलाड़ी अपनी जगह बना चुके हैं।शायद इसलिए ही भारतीय ओलंपिक संघ को भी उत्तराखंड पसंद आ गया है।
भारतीय ओलंपिक संघ को उत्तराखंड के पसंद आने से अब राज्य को इसका बड़ा फायदा मिलने की राह आसान हो गई है।उत्तराखंड को 38वें के बजाय 36वें राष्ट्रीय खेल की मेजबानी मिल सकती है।आपको बतादें कि 36वें राष्ट्रीय खेल गोवा में और 37वें छत्तीसगढ़ में होने हैं, लेकिन गोवा में अभी तक तैयारियां पूरी नहीं हुईं हैं।

जबकि, सूत्रों के अनुसार उत्तराखंaड 38वें गेम्स के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर चुका है। ऐसे में गोवा और छत्तीसगढ़ से पहले राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी उत्तराखंड को सौंपी जा सकती है। इसके बाद उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल गोवा में आयोजित होंगे।

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के स्तर से इसके संकेत मिलने के बाद राज्य सरकार ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं।