गुरुकुल के विद्यार्थियों ने चीन की दीवार पर किया योग

0
1284

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत सरकार के आयुष मंत्रालय की ओर से 20 युवा योग दूत पांच दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत चीन भेजे गए हैं। इन पांच दिनों में यह समूह अलग-अलग स्थानों पर योग का प्रदर्शन करेगा।

साथ ही यह चीन में युवाओं के बीच योग को लोकप्रिय बनाने के लिए प्रचार-प्रसार करेगा। ब्रिक देशों के गेम समिति 17 से 21 जून में सम्पन्न हो रही है उसमें इन योग दूतों ने योग के अति कठिन कहे जाने बाले अभ्यासों को सम्पन्न किया। बीजिंग शहर के मशहूर आइकोनिक टेंपल ऑफ हेवेन में शांति और सद्भाव का संदेश देते हुए योग दूतों ने योग प्रदर्शन किया।
भारत सरकार के विदेश राज्यमंत्री जनरल बीके सिंह के साथ बुधवार चीन मशहूर ग्रेट वाॅल आॅफ चाइना पर योग प्रदर्शन किया गया। इस विशिष्ट दल में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के योग विभाग के विद्यार्थी गणेश प्रसाद, पवन कुमार और राहुल कुमार चौहान हैं। ये विद्यार्थी कठिन अभ्यासों में निपुण हैं और अब तक विश्वविद्यालय की ओर से कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय स्थान प्राप्त कर चुके हैं।
गणेश प्रसाद के आसनों के चित्रों को आयुष मंत्रालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल के लिए प्रकाशित पत्रिका में सम्मिलित किये गए हैं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार कुलसचिव प्रो. विनोद कुमार एवं योग विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रो. ईश्वर भारद्वाज ने दोनों विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।