नेपाल औषधि प्रशासन ने पतंजलि को भेजा नोटिस

0
649

नेपाल में पतंजलि योगपीठ की छह दवाओं को अधोमानक (सबस्टैंडर्ड) घोषित कर कंपनी से दवाएं वापस मंगाने को कहा गया है। इसके लिए कंपनी को नोटिस भेजा गया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पतंजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने इसे बहुराष्ट्रीय कंपनियों की साजिश करार दिया।

नेपाल के औषधि प्रशासन विभाग ने पतंजलि योगपीठ के आंवला चूर्ण, दिव्य गैसहरण चूर्ण, बाहुची चूर्ण, त्रिफला चूर्ण, अश्वगंधा और अदिव्य चूर्ण को जांच में अधोमानक पाया है। विभाग की ओर से जारी नोटिस में नेपाल के विभिन्न केंद्रों पर बेचे जा रहे आयुर्वेदिक उत्पादों को जांच में अधोमानक पाए जाने पर उस बैच के उत्पादों को बाजार से वापस लेने और तत्काल प्रभाव से उनकी बिक्री रोके जाने की बात कही गई है। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि विभाग की ओर से पतंजलि उत्पादों की बिक्री या व्यापार पर किसी तरह की कोई रोक नहीं लगाई गई है, रोक केवल अधोमानक पाए गए उत्पादों के संबंधित बैच पर ही लगी है।
पतंजलि प्रवक्ता ने कहा कि जिन उत्पादों को अधोमानक बताया गया है, वे प्राकृतिक उत्पाद हैं, पतंजलि इनका सिर्फ चूर्ण बनाती है, इनकी कोई प्रोसेसिंग नहीं होती। ऐसे में उनके अधोमानक होने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता