हाईवे से हटी शराब की दुकान को अंदरूनी मार्गों पर खोलने का विरोध हुआ तो आबकारी महकमे ने नायाब तरीका खोज निकाला। महकमे ने लाइसेंस धारक को पिकअप वाहन में शराब की चलती-फिरती दुकान खोलने की अनुमति दे दी। हल्द्वानी में नैनीताल रोड पर रानीबाग क्षेत्र में एचएमटी फैक्ट्री को जाने वाले मार्ग पर पिकअप से शराब बेची जा रही है। नए तरीके से हो रही शराब की बिक्री से लोग भी हैरान हैं।
भुजियाघाट में नैनीताल रोड से हटी दुकान को दोगड़ा गांव में खोलने पर दो माह तक लगातार आंदोलन चला। ग्रामीणों के भारी विरोध और सामूहिक अनशन पर बैठने पर आखिरकार आबकारी महकमे को कदम खींचने पड़े और शराब की दुकान नहीं खुल पाई। इसके बाद यह दुकान आमपड़ाव में चोपड़ा गांव को जाने वाले मार्ग पर शिफ्ट कर दी गई। यहां भी जनविरोध शुरू हो गया। भवन स्वामी के भी शराब की दुकान खोलने से इन्कार करने और जनविरोध के कारण आमपड़ाव में भी दुकान नहीं खुल पाई।
ऐसे में आबकारी महकमे ने इस दुकान को खोलने के लिए अनोखा तरीका निकाला। विदेशी शराब की दुकान को रानीबाग क्षेत्र में एचएमटी रोड पर हाईवे से 290 मीटर दूरी पर पिकअप वाहन में खोल दिया गया है। शर्त यह है कि वाहन को इस दायरे से बाहर ले जाकर शराब नहीं बेची जाएगी। जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश त्रिपाठी ने बकायदा इसकी लिखित अनुमति दी है। महानगर के आसपास पहली बार शराब की इस तरह से बिक्री देख लोग हैरान हैं। हालांकि पिथौरागढ़ व चम्पावत जिले में वाहन से शराब बेचने का प्रयोग काफी पहले से होता रहा है। अलबत्ता नैनीताल जिले में इस तरह से पहली बार शराब की बिक्री हो रही है।