युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान

0
673

घर में परिजनों से हुई कहासुनी के बाद युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना लक्सर के गांव मोहम्मदपुर निवासी तेलूराम की बेटी किरण (19) की गुरुवार की रात में घर में परिजनों से कहासुनी हो गई। इसके बाद उसने जहरीला पदार्थ खाकर खुद को कमरे में बंद कर लिया।

परिजनों ने काफी देर तक दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन न खोलने पर उसे तोड़ दिया। तेलूराम ने देखा कि किरण पलंग पर अचेत अवस्था में पड़ी है और उसके मुंह से झाग निकल रहा था। आनन-फानन परिवार के लोग किरण को उपचार के लिए ज्वालापुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया घर में कहासुनी के बाद युवती ने जहरीला पदार्थ खाया था।